25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खत्म होगी ट्रेनों में पानी की किल्ल्त, मिनटों में भरेगी टंकी

मिनटों में भरेगी टंकी

ट्रेनों में पानी की समस्या दूर करने के लिए बहाल होगा क्विक वाटरिंग सिस्टम

लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ, ट्रेनों की संख्या में हो सकता है इजाफा

पूर्णिया. समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में पानी की किल्लत आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगी. इन ट्रेनों में पानी की समस्या दूर करने के लिए बहुत जल्द क्विक वाटरिंग फिलिंग सिस्टम बहाल होगा. पूर्णिया कोर्ट से लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. समझा जाता है कि यह सुविधा बहाल होने के बाद इस स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है. पूर्णिया के नागरिकों ने रेल मंत्रालय से इस दिशा में शीघ्र पहल शुरू करने की मांग की है. गौरतलब है कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में आम बजट 2025 के अंतर्गत मिली स्वीकृति के तहत क्विक वाटरिंग फिलिंग सिस्टम लगाया जाना है. इसके निर्माण के लिए 4.97 करोड़ आवंटित किए जाने की घोषणा की गई थी.रेलवे के सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय की ओर से इस दिशा में प्रारंभिक पहल बहुत जल्द होने वाली है. इस तकनीक से इस रेलवे स्टेशन पर 24 कोच वाली ट्रेनों में 5-6 मिनट में 48 हजार लीटर पानी भरा जा सकेगा. इस सुविधा के बहाल हो जाने पर यात्रियों को गर्मी में पानी की किल्लत से काफी राहत मिलेगी.

समाप्त होगी सहरसा पर निर्भरता

पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली कोसी सुपर एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, सहरसा फास्ट पैसेंजर जैसी ट्रेनों में इसी स्टेशन पर पानी भरा जाना संभव हो पाएगा. इसके लिए सहरसा पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी. अभी इसके लिए ट्रेनों को सहरसा के सहारे रहना पड़ रहा है. दरअसल, गर्मियों में लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर पानी की किल्लत हो जाती है. इसके पीछे ट्रनों का चंद मिनट ठहराव बड़ी वजह होती है. जानकारों का कहना है कि क्विक वाटरिंग उपकरण इस संकट को दूर करेगा. इस सिस्टम में आधुनिक मशीन से प्रेशर को बढ़ा कर शीघ्र वाटर फिलिंग की व्यवस्था है. जानकारों की मानें तो इससे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय के पालन में सुधार भी संभव हो पाएगा.

वॉशिंग पिट बन जाए तो रेल सेवा में होगा इजाफा

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वाशिंग अप्रोन या वॉशिंग पिट की सुविधा भी मिल जाए तो रेल सेवा में और इजाफा हो जाएगा. वाशिंग पिट निर्माण की योजना प्लानिंग स्टेज में है. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट निर्माण का मामला समस्तीपुर रेलवे मंडल के पास स्वीकृत है. वाशिंग पिट का निर्माण का मामला पिछले पांच सालों से लंबित पड़ा है जबकि इसकी यहां बहुत जरुरत है. इसके बन जाने से ट्रेनों में पानी भरने और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018-19 में पीएच-42 अंतर्गत 32.35 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट, सिंक लाइन और स्टेबलिंग लाइन बनना प्रस्तावित था जो अब तक नहीं बन पाया है. इससे यहां से लंबी दूरी की नई ट्रेनें चलाने में कठिनाई हो रही है.

—————————–

आंकड़ों पर एक नजर

4.29 करोड़ कोर्ट स्टेशन को विगत वित्तीय वर्ष में हुई02 ट्रेन जनहित व जनसेवा आने से बढ़ी रेलवे की आय04 एक्सप्रेस और पांच पैसेंजर अभी चल रही स्टेशन से40 हजार से अधिक रोजाना होती है टिकट की बिक्री15 हजार से अधिक यात्री औसतन रोजाना करते हैं सफरफोटो- 14 पूर्णिया 11- पूर्णिया कोर्ट स्टेशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel