बनमनखी. पूरे कोसी-सीमांचल को बनमनखी में अमृत भारत स्टेशन के लोकार्पण होने का इंतजार है. 6 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 21 करोड़ की लागत से बनमनखी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की योजना की आधारशिला रखी थी. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य है. योजना के मुताबिक माडर्न फुट ओवरब्रिज, स्टेशन भवन, संकेतक, पीपी शेल्टर, दोनों प्लेटफार्मों पर एक-एक लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली, हाईमास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी के साथ बनमनखी रेलवे स्टेशन लैस होगा. बीते 16 अप्रैल को डीआरएम ने बनमनखी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान बताया था कि अमृत भारत स्टेशन के लिए भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इधर रेल महकमे में चर्चा है कि प्रधानमंत्री स्वयं अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की तारीख तय होने से पहले रेलवे के उच्च स्तरीय अधिकारी बनमनखी का दौरा करेंगे. स्टेशन के बाहर निर्माण सामग्रियों की ढेर प्रतिनिधि, बनमनखी . फिलहाल प्रवेश और निकास गेट निर्माण अधूरा है. स्टेशन के बाहर जगह-जगह निर्माण सामग्रियों की ढेर लगी हुई है.इससे यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .स्टेशन पर यात्रियों के लिए व्यवस्था को और दुरुस्त किये जाने की जरूरत है. यात्रियों की सुरक्षा पर भी रेलवे को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

