पूर्णिया. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया सदर विधानसभा के अंतर्गत स्थानीय कलाभवन में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है. हालांकि उक्त स्थल पर 39, 40 और 41 नंबर के तीन बूथ बनाये गये हैं, जिनमें 39 नंबर बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है. उक्त बूथ की विभिन्न कलाकृतियों एवं फूलों से भव्य साज सज्जा की गयी है. मुख्य सड़क से लेकर अंदर तक दोनों ओर कपड़े का घेरा बनाया गया है. वहीं मुख्य द्वार पर आकर्षक रंगोली बनायी गयी है. साथ ही मॉडल बूथ तक पहुंच पथ के दोनों ओर रंग बिरंगे झालर और पताके लगाकर आकर्षक लुक दिया गया है. उक्त बूथ पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जहां एक ओर लगभग 100 लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गयी हैं, जबकि दूसरी ओर किलकारी से जुड़े कलाकारों द्वारा आदिवासी जनजातीय संस्कृति का अद्भुत दृश्य पेंटिंग और कट आउट्स के जरिये दर्शाया गया है. इसके अतिरिक्त यहां मतदान करने आये लोगों को भारतीय संस्कृति, कृषि, तकनीकी, महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी. जानकारी के अनुसार, इस मॉडल बूथ पर मतदाताओं की कुल संख्या 779 है, उनके स्वागत में किलकारी के कलाकार अहले सुबह से ही विशिष्ट परिधानों में बूथ के द्वार पर खड़े नजर आयेंगे और जिनके द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर उनपर पुष्प की वर्षा की जाएगी. इसके अतिरिक्त इस मॉडल बूथ पर पेय जल, पंखे और रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, ताकि मतदान कार्य सुचारू रूप से चलता रहे. इसके अलावा अन्य बूथों की तरह यहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

