भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड चार स्थित गोढियारी टोला में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे पटाखे की चिंगारी से आग लगने की घटना सामने आयी. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गयी. जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी टोला निवासी महेश्वर मंडल के घर की छत पर रखी संठी सूखी घास में एक पटाखा आकर गिर गया, जिससे अचानक आग भड़क गयी. आग की लपटें उठते ही ग्रामीण जुट गए और सामूहिक प्रयास से उसे बुझा दिया. लोगों का कहना था कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो पूरा टोला इसकी चपेट में आ सकता था, क्योंकि अधिकांश घर फूस के बने हुए हैं और आपस में सटे हुए हैं. पास में एक किराना दुकान भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

