पूर्णिया. छात्र नेता सौरभ कुमार ने मांग की है कि बीए एलएलबी सत्र 2019-2024 पांच ईयर कोर्स उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक पत्र एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाये जिससे विधि के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म भरने के हकदार बन सकें. छात्र नेता सौरभ कुमार ने शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय का ध्यान आकृष्ट कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है