धमदाहा. थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के कबाड़ी दुकान से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है. धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विशनपुर पंचायत के अवधेश मंडल नामक एक व्यक्ति कबाड़ी दुकान की आड़ में चोरी की बाइक खरीद करता है और बाद में उसका पार्ट-पुर्जा खोलकर दूसरी गाड़ी बनाकर बेचने का धंधा करता है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कबाड़खाने से दो बाइक और कई मोटर पार्ट्स बरामद किये गये. सभी सामान जब्त कर लिया गया है. कबाड़खाने के मालिक अवधेश मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी के दौरान अवधेश मंडल मौका पाते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवधेश मण्डल को जल्द गिरप्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है