धमदाहा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेहरू चौक के समीप स्थित पुराने बिजली ऑफिस परिसर से दो स्मैक तस्कर को 14 पुड़िया लगभग दो ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. धमदाहा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धमदाहा नेहरू चौक निवासी दीपक कुमार एवं राजीव मेहता को गिरफ्तार किया गया . बताया गया कि दीपक कुख्यात स्मैक तस्कर आनंद का भाई है. आनंद पूर्व से स्मैक के एक मामले में अभियुक्त है. उसके फरार होने के बाद दीपक ने यहां स्मैक बेचने का धंधा सम्भाल लिया था. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसके बाद कई अन्य खुलासे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

