कसबा. कसबा थानाक्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक व सड़क पार कर रहे पैदल राहगीर की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल है. पहली घटना गढ़बनैली-जियनगंज सड़क मार्ग पर घटित हुई, जहां दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक चालक मो रागिब थाना क्षेत्र का भमरा गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां रविवार को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना में दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. वहीं दूसरी घटना रविवार की देर शाम एनएच 27 के गढ़बनैली के राधानगर के कलानंद उच्च विद्यालय के समीप घटी. जहां एनएच पैदल पार कर रहे युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 7 के स्व परशुराम दास के 26 वर्षीय पुत्र जॉनी दास के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कसबा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया . फोटो. 24 पूर्णिया 26-मृतक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है