पूर्णिया. शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया के द्वारा एम्स पटना व यूनिसेफ के सहयोग से आयरन सुक्रोज द्वारा मातृत्व एनीमिया के प्रबंधन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंड से एक चिकित्सा पदाधिकारी तथा 3 स्टाफ नर्स/एएनएम द्वारा भाग लिया गया. प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया से होने वाले दुष्प्रभाव, प्रसव के दौरान होने वाली संभावित खतरों व एनीमिया की गंभीरता (अल्प, मध्यम, गंभीर) के अनुसार आयरन फोलिक एसिड गोली तथा आयरन सुक्रोज द्वारा उसके प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही अति गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को रक्ताधान के लिए जिला अस्पताल रेफर करने के बारे में बताया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. पी. के. कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर. पी. मंडल, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास तथा यूनिसेफ, बिहार व एम्स पटना की टीम तथा जिला पोषण कंसल्टेंट, जिला एनीमिया मुक्त भारत कंसल्टेंट, डॉक्टर फॉर यू के जिला सलाहकार और पीरामल फाउंडेशन के जिला लीड उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

