केनगर. बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बीडीओ आशीष कुमार एवं सीडीपीओ अमृता वर्मा ने पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्ज्वलित कर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में सीडीपीओ ने कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत पोषण भी पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है. छह साल से कम उम्र के सभी बच्चों को समग्र विकास, शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक भावनात्मक, नैतिक संस्कृत कलात्मक और प्रारंभिक भाषा साक्षरता का विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है