पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत के बिलरिया गांव में एक लड़की का अपहरण करने के उद्देश्य से एक कार सवार तीन युवक गांव पहुंचे थे. हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से तीनों युवक पकड़े गए. गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें से 500 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान अजीत कुमार यादव, देवा पासवान एवं राजू कुमार तीनों निवासी रौतारा, थाना रौतारा, जिला कटिहार के रूप में हुई है. पीड़ित पक्ष ने थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया कि तीनों युवक लड़की का अपहरण करने के इरादे से कार से गांव पहुंचे थे. ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को 500 एमएल विदेशी शराब सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

