12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोर समझ ऑटोचालक की हत्या मामले में तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

भवानीपुर

भवानीपुर. बीते 13 जुलाई की रात को चोर समझकर शेखपुरा के ऑटो चालक सरफराज की हत्या करने के मामले में भवानीपुर थाना कांड सख्या 185/25 के तीन नामजद फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार की देर संध्या पकड़े गये अभियुक्त में रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चाप विषहरी स्थान वार्ड संख्या 12 का अशोक मंडल,चंदेश्वरी मंडल एवं फूलो मंडल शामिल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि विकास कुमार दलबल के साथ घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि मृतक सरफराज के पिता शेखपुरा निवासी मोहम्मद शाहिद ने 29 नामजद एवं 60 -70 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. इस मामले में जयचंद मंडल रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चाप निवासी को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार जयचंद कुमार मंडल ने ऑटो चालक की हत्या करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार किया था. गिरफ्तार जयचंद कुमार मंडल ने पुलिस को बताया था कि घटना की रात्रि लगभग एक बजे उसका चचेरा भाई शिवेन्द्र कुमार चोर-चोर का हल्ला मचा रहा था. हल्ला सुनकर सभी ने ऑटो चालक सरफराज को पकड़कर बेरहमी से पीटने लगे जिससे ऑटो चालक सरफराज की लखनलाल मंडल के दरवाजे पर ही मौत हो गयी थी. जिसके बाद जयचंद मंडल अपने भाइयों के साथ मिलकर मृतक सरफराज के शव को उसकी ही बाइक पर लादकर दुर्गापुर-भेलवा सड़क मार्ग पर बिसहरी स्थान के पास फेक दिया और उसकी बाइक को भी वहीं छोड़ दिया. उसका शव 13 जुलाई की सुबह महथवा चाप विषहरी स्थान के नजदीक से बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel