पूर्णिया. राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में पूर्णिया में तीन दिवसीय खेल और शारीरिक फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है. जिला खेल पदाधिकारी और वरीय उप समाहर्ता डेजी रानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे. इन आयोजनों में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. डेजी रानी ने बताया कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ऐसे आयोजन करवा रही है, ताकि समाज में खेलों के प्रति एक सकारात्मक माहौल बन सके. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है. कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है: 29 अगस्त : सुबह 6:00 बजे: खेल भवन से 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ सुबह 6:20 बजे: खेल भवन से वरिष्ठ नागरिकों का किलोमीटर के लिए 1 स्पीड वॉक का आयोजन.सुबह 10:30 बजे:भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल भवन में होगा. शाम 4:00 बजे: खेल भवन में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 30 अगस्त 2025: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में खो-खो, एथलेटिक्स और देशी खेल (जैसे पिट्टो) जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. सुबह 10:30 बजे: खेल भवन में टेबल टेनिस प्रतियोगिता जारी रहेगी. 31 अगस्त 2025 को सुबह 7:00 बजे: ओपन श्रेणी योगा का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे: खेल भवन में शतरंज प्रतियोगिता के साथ इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

