जलालगढ़. बाइक शोरूम के मैनेजर से हुई लूट के मामले में जलालगढ़ पुलिस ने लूट के सामान सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. जलालगढ़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को शाम में थानाक्षेत्र के सरसौनी मतियारपुर के निकट पैमा धार पुल पर बाइक सवार श्रीनगर स्थित हीरो बाइक शोरूम के मैनेजर से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बाइक शोरूम के मैनेजर ने जलालगढ़ थाना में आवेदन दिया था जिसमें थाना कांड संख्या 154/25 के मामला दर्ज किया गया. इसका सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है. लूटे गए सामानों में लेपटॉप और दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया. साथ ही तीन अपराधी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया. गिरफ्तार सभी अपराधी अररिया जिले के निवासी हैं. गिरफ्तार तीन अपराधी में दो नाबालिग है.गिरफ्तार अपराधियों में अररिया के रानीगंज पासवान टोल निवासी पप्पू यादव और अररिया जिले के कोचगामा निवासी दो नाबालिग हैं. लूट का सामान रानीगंज में गिरफ्तार पप्पू यादव के घर से बरामद किया गया. इसमें एचपी कम्पनी की लेपटॉप और वीवो कम्पनी केदो मोबाइल पीड़ित मैनेजर द्वारा दिये गए कागजात से इन सामानों का मिलान पाया गया. वहीं कांड में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल फोन को भी पुलिस ने अपराधियों के पास से बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

