8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध के लिए कभी बदनाम सरसी में इन दिनों बह रही आध्यात्म की गंगा

हनुमान मंदिर आयेंगे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर

नौ मार्च को प्रख्यात हनुमान मंदिर आयेंगे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर विजय साह, बनमनखी. कभी अपराध के लिए बदनाम जिले का चर्चित सरसी में इन दिनों ध्यान की गंगा बह रही है. सुबह उठकर ध्यान,प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया करना अब यहां के लोगों की दिनचर्या बन गयी है. अब यहां के बच्चे ध्यान और अध्यात्म की ओर रूख करने लगे हैं. दरअसल, सरसी में अवस्थित प्रख्यात हनुमान मंदिर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को दान कर दिया गया है. अब यहां प्रतिदिन ध्यान, योग और अध्यात्म की गंगा लगातार बहती रहती है. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर नौ मार्च को सरसी के इसी हनुमान मंदिर में आ रहे हैं. इनके आगमन को लेकर यहां तैयारी जोरों पर है. अनुमंडल क्षेत्र के सरसी अवस्थित प्रख्यात हनुमान मंदिर आस्था का महाकेंद्र है. यहां देश विदेश से आये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. कहते हैं कि बाबा के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से जो मन्नतें मांगते हैं, उनकी मुरादें अवश्य ही पूरी होती है. अंग्रेज के शासन काल में इस जगह पर अंग्रेज की कोठी हुआ करती थी. अंग्रेज के बाद इस जमीन का मालिक पहसारा एरिया निवासी लालमोहन सिंह थे. 70 के दशक में वर्तमान में प्रयाग राज (पूर्व में इलाहाबाद) निवासी स्व शिव मूर्ति तिवारी सरसी आये और अंततः सरसी का ही निवासी बन कर रह गये. जमीन मालिक लालमोहन सिंह से स्व. शिव मूर्ति तिवारी ने कोठी सहित सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद ली थी. सरसी हनुमान मंदिर की रोचक कथा मारवाड़ी सामाज की बेटी सरसी निवासी मोहनी देवी नाहटा का विवाह सुजानमल नाहटा, राजस्थान प्रांत के चिरु जिले के राजगढ़ निवासी से हुआ था. मोहनी देवी नाहटा के पति सुजानमल नाहटा अपने पिता नेतलमल की तरह तेरापंथ धर्मसंघ के समर्पित निष्ठावान श्रावक थे.सन 1982 में साधना, उपासना आदि धार्मिक अनुष्ठानों के प्रति जागरूक रहने वाली मोहिनी देवी नाहटा पर दैविक कृपा दृष्टि हुई और अपने सरसी नैहर आयी और वीरान पड़ी भूमि का टीला 200 फीट 300 फीट ऊंचाई की मिट्टी का टीला पर हनुमान मंदिर बनाने का आग्रह किया. शिव मूर्ति तिवारी इस आग्रह को ठुकरा ना सके और हनुमान मंदिर के नाम पर श्रद्धा पूर्वक 72 डिसमिल मंदिर के नाम, 92 डिसमिल पोखर के लिए,11 डिसमिल जमीन हनुमान मंदिर परिषद् स्कूल के लिए सहर्ष दान दे दिया. 12 नम्बर 1987 को मंदिर में दिव्य मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. मोहिनी देवी नाहटा के पति सुजानमल नाहटा ने अपनी पुस्तक में भी इस बात का उल्लेख किया है. 2022 में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को दिया था दान कमेटी के सदस्य अखिलेश सिंह ने बताया कि मोहिनी देवी नाहटा ने बहुत दिनों तक मंदिर की विधि व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया. जब मोहिनी देवी नाहटा की उम्र 90-95 वर्ष की हो गई तो सन 2022 में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी महाराज को दान कर दिया. कमेटी सदस्य अखिलेश सिंह ने बताया कि श्रीहनुमान मंदिर परिसर में काल भैरव की मंदिर, माता दुर्गा मंदिर ,शिवजी की मंदिर, माता अंजनी की मंदिर सहित,छोटे बड़े कुल 11 मंदिर स्थापित है. मंदिर परिसर में 11 देवी देवताओं की मंदिर के अलावे धर्मशाला, हवन कुंड तथा श्री हनुमान परिसर स्कूल कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती है. यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा सरसी मंदिर में पदस्थापित साध्वी मुक्ति ने कहा कि गुरुदेव का यहां आने का विशेष उद्देश्य है बिहार वासियों से मिलना. बिहार की उन्नति कैसे हो, ये जरूरी है. हमारे बहुत से सारे बच्चे बेरोजगार है जिसका नाम है यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम करके जो बच्चा हमको लगता है 7 दिन का रेडेंशिटल ट्रेनिंग होता है फिर लगता है कि बच्चा अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उनके हिसाब से रोजगार भी मिल सकता है. कंपनी के लोग हमारे गुरुदेव के पास आते रहते हैं. मंदिर का दिनचर्या आर्ट ऑफ़ लिविंग सरसी हनुमान मंदिर आश्रम का दिनचर्या है सुबह उठकर यहां एक्सरसाइज, ध्यान ,प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया करना ही है जो लोग रहते हैं आसपास से भी बहुत सारे लोग आते हैं मंदिर में सुबह से लेकर 8:00 बजे तक होता है. शाम 6:00 बजे से लेकर 7:00 तक सत्संग किया जाता है भजन कीर्तन और गीता पाठ यदि सब किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel