17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में जश्न की भी है जोरदार तैयारी, खुशी के इजहार को ले होगी मिठाई की खरीदारी

खुशी के इजहार को ले होगी मिठाई की खरीदारी

अपनी-अपनीजीत को ले आश्वस्त हैं एनडीए व महागठबंधन के घटक दल

दोनों अलग-अलग कर रहे जश्न की तैयारी, दिए मिठाई और फूल के आर्डर

पूर्णिया. महीनों की मेहनत का परिणाम जनादेश के रुप में शुक्रवार को आ जाएगा जिसमें कोई जीतेगा तो कोई हारेगा भी पर जोश किसी में कम नहीं है. यही वजह है कि चुनाव परिणाम को लेकर एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों में अलग-अलग जश्न की तैयारी है. दोनों गठबंधन के प्रत्याशी भी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. दोनों ही तरफ से मिठाई के थोक आर्डर दिए गये हैं जबकि फूल और इससे तैयार मालाओं के साथ अबीर-गुलाल व पटाखों की अग्रिम बुकिंग पहले ही हो चुकी है. परिणाम के बाद सामूहिक भोज की भी तैयारी है.

गौरतलब है कि चुनाव को लेकर जिले की अनाज मंडी मंदी के दौर से गुजरी पर फूलों और मिठाई का बाजार गुलजार हो गया है. मतगणना को लेकर फूलबाजारों की रौनक अचानक बढ़ गयी है. आलम यह है कि फूलों मालाओं की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. शुक्रवार की सुबह कोलकाता से लाखों के फूल पूर्णिया के बाजारों में उतरने वाले हैं जबकि खबर है कि गुरुवार की शाम तक बड़े पैमाने पर पटाखों की भी खरीदारी की गई है. फूल बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस बार पहले की तरह स्टार प्रचारक बहुत कम आये जिससे बिक्री जरुर प्रभावित रही. मगर, मतगणना के दिन के लिए फूल के कारोबारियों को अलग-अलग आर्डर मिले हैं. आर्डर देने वालों में वे सभी दल शामिल हैं जो अपनी जीत के प्रति आशान्वित हैं. यही कारण है कि आर्डर के हिसाब से कोलकाता से फूल मंगाए जा रहे हैं.

मिठाई दुकानदारों की बल्ले-बल्ले

गुलाबबाग समेत शहर के कई मिठाई दुकानदारों ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा मतदान के दिन के लिए बड़े आर्डर मिले हैं. कहीं से एक तो कहीं से दो क्विंटल रसगुल्ला और लड्डू की डिमांड हुई है. कई दुकानदारों ने दबी जुबान में यह भी जानने की कोशिश की कि इस बार कहां किसकी जीत होने वाली है. इसका कारण पूछने पर एक दुकानदार ने उसी अंदाज में कहा कि एडवांस पेमेंट किसी का नहीं है और बिना पेमेंट के वे डिलेवरी देने से घबरा रहे हैं क्योंकि जीतने वाले तो बाद में भीपेमेंट कर देंगे पर जो हार गये उनका पेमेंट फंस सकता है. पिछले चुनाव में भी यह स्थिति आ चुकी है.

सामूहिक भोज की भी है तैयारी

शहर के गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार की दोपहर जिलाध्यक्ष समेत कई पार्टी अधिकारी और कार्यकर्ता जश्न की तैयारी पर विचार विमर्श करते नजर आए. एक तरफ शामियाना लगा है और वहीं कई लोग खड़े हैं. पूछने पर जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनकर स्नेही ने कहा कि हमलोग भारी मतों से जीत रहे हैं और कार्यकर्ताओं की खुशी के लिए सामूहिक भोज के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं. अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि डेढ़ क्विंटल मिठाई के आर्डर भी दिए गये हैं जबकि फूल माला का भी इंतजाम किया गया है. दूसरी ओर राजस्थान सेवा समिति स्थित एनडीए के चुनाव कार्यालय में भी उत्साह का माहौल नजर आया. कार्यालय प्रभारी व भाजपा के पूर्व प्रवक्ता बाणा प्रताप सिंह एवं अनिल चौधरी ने कहा कि सामूहिक भोज के साथ मिठाई वितरण की भी तैयारी है.

पटाखों की भी हुई अग्रिम बुकिंग

जीत का जश्न मनाने के लिए विभिन्न दलों ने शुक्रवार के लिए पटाखों की भी अग्रिम बुकिंग कर ली है. इसके लिए पटाखा के कारोबारियों ने गुरुवार को ही अपना स्टॉक पूरा कर लिया है. शुक्रवार की दोपहर तक पूर्णिया में पटाखों की खेप बड़े पैमाने पर होने वाली है.

गुलाल की उड़ेगी धूल

जीतने वालों के समर्थक शुक्रवार को गुलाल का धूल उडाएंगे, इसके लिए गुलाल की बोरियां अहले सुबह ही मतगणना स्थल के आस पास पहुंच जायेगी. इसके लिए खुश्कीबाग और गुलाबबाग से जमकर गुरुवार को ही खरीदारी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel