पूर्णिया. यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शाहाबाद यूनिट द्वारा वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में आयोजित तीन दिवसीय फैमिली कैंप में भाग लेने के बाद पूर्णिया यूनिट की 10 सदस्यीय टीम वापस लौट आयी है. इस कैम्प से लौटने के बाद टीम के सदस्यों में अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ है वहीं बच्चों के बीच नयी जानकारियों एवं वन्यजीवों के बीच बिताये पलों को लेकर गजब का उत्साह है. फैमिली कैंप के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के राज्य सचिव सिद्धार्थ प्रताप उर्फ़ ऋषिजी ने बताया कि बिहार राज्य के शाहाबाद, पूर्णिया, कटिहार, भोजपुर और पटना यूनिट के साथ ही कर्नाटक से आए कुल 45 सदस्यों ने इस कैंप में भाग लिया. उन्होंने आगे बताया कि एसोसिएशन द्वारा इसके पूर्व भी राजगीर और मंदार के पर्वत में कई कैंप आयोजित किए गए हैं जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया था. श्री सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शाखा द्वारा अगले वर्ष राजगीर, मंदार पर्वत और कैमूर में भी इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाएंगे. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एके बोस ने बताया कि वाल्मिकी नगर पश्चिम चंपारण जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण स्थान है और टाइगर रिजर्व बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभ्यारण्य है जो नेपाल की सीमा से सटा है और घने जंगलों, वन्य जीवों (बाघ, तेंदुआ, हिरन आदि) और गंडक नदी के प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यह स्थान प्राचीन मंदिरों जैसे जटा शंकर मंदिर, कालेश्वर मंदिर और नरदेवी मंदिर तथा जंगल सफारी, रिवर राफ्टिंग, वाटर एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है और इसे बिहार का कश्मीर भी कहा जाता है. पूर्णिया यूनिट अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय और विभिन्न राज्य शाखाएं ट्रैकिंग, फैमिली कैंप और बच्चों के लिए नेचर स्टडी कैंप का आयोजन करती है. इस कैंप में राज्य उपाध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह (आरा), कटिहार यूनिट सचिव सुभाष चंद्र झा, 82 वर्षीय कर्नाटक की गोपी अम्मा और शाहाबाद यूनिट के चेयरमैन और फैमिली कैंप के आयोजक रामा कांत सिंहा ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

