31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृत्व है वरदान पर तेरापंथ महिला मंडल ने की कार्यशाला आयोजित

तेरापंथ महिला मंडल

पूर्णिया. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश के आलोक में प्रेक्षा-प्रवाह शक्ति एवं शांति की ओर के तहत गुलाबबाग के तेरापंथ भवन में ‘मातृत्व है वरदान रखना हर हाल में इसका ध्यान’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन महिला मंडल द्वारा किया गया. गायनोलॉजिस्ट डॉ सीपीका ,डॉ अपर्णा झा,डाइटिशियन डॉ रुखसाना कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे. कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका बबिता गिरिया ने नमस्कार महामंत्र द्वारा की जबकि महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान कर मंगलाचरण किया. महिला मंडल की अध्यक्ष शांता संचेती ने मातृत्व कार्यशाला का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि महावीर जैसी संतान के लिए कुक्षी भी त्रिशला मां जैसी होनी चाहिए. इससे पहले महिला मंडल की सदस्यों ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया.डॉ अपर्णा झा ने प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण तथ्यों को सरल एवं तर्क पूर्ण तरीकों से रखा. उन्होंने कहा कि कपल को शारीरिक मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है. उन्होंने नियमित वाक पर जोर दिया.डाइटिशियन डॉ रुखसाना ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा बाहर का खाना, जंक फूड नही खाना चाहिए. इससे बच्चे मेंजॉन्डिश और निमोनिया होने का खतरा हो सकता है. डॉ सीपीका ने प्रेग्नेसी के पहले प्राणायाम, संतुलित भोजन आदि की अनिवार्यता बतायी. कार्यक्रम का संचालन सुनीता चोरड़िया तथा आभार ज्ञापन सह मंत्री सीमा डूंगरवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel