पूर्णिया. नवम्बर का महीना जैसे-जैसे बीत रहा है,वैसे-वैसे ठंड भी जोर पकड़ रही है. तरफ जहां उत्तर-पश्चिमी हवा का दबाव बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर दिन में निकलने वाली धूप की तपिश भी गायब हो रही है. दिन में मौसम शुष्क रहता है तो शाम ढलने के साथ-साथ तापमान में गिरावट शुरू हो जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन-चार दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर-पश्चिमी हवा ने असर दिखाना शुरू कर दिया है जिससे ठंड और बढ़ेगी. इस दौरान कोहरा का दायरा भी बढ़ सकता है. इस बीच मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.6 एवं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले सोमवार को अधिकतम 27.4 एवं न्यूनतम 14.3 तथा रविवार को अधिकतम 29.8 एवं न्यूनतम 16.1 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण ठंड का असर अपेक्षाकृत तेज होगा जबकिदिन में तापमान सामान्य बना रहेगा. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो कोहरा का असर भी अब लगातार बना रहेगा. खास कर देर रात से सुबह के बीच कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाएगी. इस दौरान तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव होता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

