पूर्णिया. मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलने लगा है. पछुआ हवाओं के चलने से फिजां में ठंड घुलने लगी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे में ठंड रफ्तार पकड़ सकती है क्योंकि उत्तर पश्चिम से आने वाली सर्द हवाएं ठंड की तीव्रता बढ़ाने लगी हैं. वैसे, यह अनुमान है कि दिन में मौसम साफ रहेगा पर हवा की रफ्तार और रात की ठंड मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है पर सुबह-शाम कोहरे की संभावना बतायी गई है. मौसम इंडेक्स में सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान जताया गया है. इस बीच रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 29.2 एवं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, मौसम के बदलते मिजाज ने अब ठंड का अहसास दिला दिया है. यही वजह है कि सड़कों पर लोग दिन में हाफ तो शाम में फूल स्टेटर पहने नजर आने लगे हैं. इधर, कोहरे की बीच रविवार की सुबह हुई. सुबह पांच बजे सड़कों पर दृश्यता कम महसूस की गई. हालांकि छह बजे तक मौसम पूरी तरह साफ हो गया पर पछुआ हवाओं के चलने से मौसम सर्द रहा जिससे अहले सुबह कंपकपी भी महसूस हुई. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अब दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 29 एवं न्यूनतम 16 डिग्री, बुधवार को अधिकतम 29 एवं न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ठंड की जो रफ्तार शुरू हुई है वह अभी थमने वाली नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

