10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम के निर्देश पर टीम ने किया चावल मिलों का निरीक्षण

पूर्णिया

पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशों के आलोक में अधिकारियों ने चावल मिलों का निरीक्षण किया. इस दौरान क्रमवार रुप से स्थल निरीक्षण करते हुए उसना राइस मिल मौर्या एग्रो इंट प्राइवेट लिमिटेड, एबी टीच प्राइवेट लिमिटेड, जगदंबा एग्रो मिल प्राइवेट लिमिटेड एवं ज्योति मॉडर्न राइस मिल पूर्णिया की भौतिक जांच की गई. इस निरीक्षण एवं जाच अभियान में जिला नोडल अधिप्राप्ति, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम की संयुक्त टीम शामिल थी. दरअसल, जिलाधिकारी द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक तथा ससमय क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं वरीय अधिकारियों की टीम गठित किया गया है. इसी क्रम में बुधवार को जांच की मुहिम चलायी गई. कल्याण छात्रावास का किया औचक निरीक्षण पूर्णिया. जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार एवं वरीय उपसमाहर्ता सुरभि द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड केनगर के डॉक्टर अंबेडकर कल्याण छात्रावास बिठौली का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में छात्रावास परिसर की साफ सफाई, मेष कक्ष की व्यवस्था, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, पठन-पाठन तथा नामांकित छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों की उपस्थिति आदि की जांच की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel