पूर्णिया. वोटर अधिकार यात्रा एवं राहुल गांधी को मिल रहे जन समर्थन से भाजपा डिप्रेशन मे चली गयी है. पूर्णिया कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि पटना सदाकत आश्रम में भाजपा नेतृत्व नेताओं के हमले कायरता पूर्ण है. भाजपाई यह न भूलें कांग्रेस जब देश से अंग्रेजी हुकुमतों को खदेड़ सकती है तो उनके पिट्ठूओं को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में कितना वक्त लगेगा. रिंकू यादव ने कहा कि अविलंब प्रदेश कार्यालय में हमलेवारो पर सख्त कार्रवाई हो. भाजपा के नेता प्रदेश कार्यालय मे घुस कर गुडांगर्दी कर रहे हैं, यह पूरे दलित समाज के प्रति घृनित मानसिकता का सबूत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

