12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनादेश देकर जनता ने जतायी विकास व सुशासन की चाहत : डॉ एके गुप्ता

डॉ एके गुप्ता बोले

पूर्णिया. बिहार की जनता ने इस विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत दिलाकर यह साबित कर दिया कि बिहार में अब जातिवाद का कार्ड चलने वाला नहीं है. यहां के लोग सुशासन और विकास चाहते हैं. जनता ने मोदी और नीतीश को जीत दिलाकर यह संदेश दे दिया है. यह बातें शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शहर के जाने माने सर्जन और समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा है कि बिहार ने विकास की जो रफ्तार 2005 में पकड़ी थी, आज उसे प्रदेशवासियों ने नई गति प्रदान कर दी है. लोग अमन-चैन चाहते हैं. इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को जाता है. डॉ. गुप्ता ने कहा कि राज्य में दो चरणों में हुए मतदान में सूबे की माताओं और बहनों ने बढ़चढ़कर वोटिंग की. इसी का नतीजा है कि एनडीए को भारी बहुत प्राप्त हुआ. डॉ. गुप्ता ने पूर्णिया सदर के भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका को जीत की हैट्रिक लगाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पूर्णिया की जनता ने उनपर तीसरी बार भरोसा जताया है. उन्होंने लोजपा (आर) के नेता नीतेश सिंह को भी कसबा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि नीतेश से कसबा के लोगों को काफी उम्मीदें है और वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे. उन्होंने धमदाहा विधानसभा से मंत्री रहीं लेशी सिंह , कलाधर मंडल ,कविता कुमारी , कृष्ण कुमार ऋषि को भी जीत की बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel