पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर एनडीए की जीत पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने गठबंधन के तमाम विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है और कहा है कि यह विजय जनता के विश्वास का परिणाम है. जनता ने एक बार स्थिर सरकार व विकास के पक्ष में मतदान किया है. श्रीराय ने कहा है कि विपक्ष द्वारा बारंबार दी जा रही चुनौतियों के बीच एनडीए की यह जीत पूरे उत्साह बढ़ाने वाली है और आने वाले चुनावों में भी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. चुनाव का नतीजा आने के बाद भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राय ने पूर्णिया में धमदाहा से छठी बार जीत कर आयीं लेशी सिंह, बनमनखी से पांचवी बार जीते कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया से हैट्रिक बनाने वाले विजय खेमका और कसबा सीट से पहली बार जनादेश लेकर आए नितेश कुमार सिंह समेत एनडीए के सभी विजयी प्रत्याशियों को को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जनता के विश्वास, आशा और विकास के पथ पर किए गए सतत प्रयासों की प्रतिबद्धता का परिणाम के रुप में मिली यह कामयाबी बिहार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और सुशासन की नीतियों ने इस विजय को ऐतिहासिक बना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

