21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईश्वर की स्वीकृति से ही पूरी होती है योजना : स्वामी भागीरथ

स्वामी भागीरथ बोले

– दो दिवसीय वार्षिक महर्षि मेंहीं संतमत सत्संग का आयोजन केनगर. केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित संतमत सत्संग मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक महर्षि मेंही संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. इस दौरान भागलपुर कुप्पा घाट संतमत आश्रम के स्वामी भागीरथ दास जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि सर्वशक्तिमान एवं सर्व समर्थ ईश्वर ही इस संसार सागर के मूल आधार हैं . ब्रह्माण्ड का कोई भी कार्य इनकी कृपा के बिना नहीं होता है. ईश्वर की स्वीकृति और सहायता के बिना कोई भी योजना न ही बन सकती है और न ही पूरी हो सकती है. इसी दौरान हरिद्वार से पधारे स्वामी बुद्धिनाथ ने आगे कहा कि परम पिता परमेश्वर की कृपा एवं गुरु का आशीर्वाद पात्र धर्मार्थी पुरूष की शक्ति तथा उसके प्रयासों को अत्यंत प्रभावशाली बना देता है. ईश्वरद्वारा सृजित मानव प्राणी परमात्मा को कोई भी चीज देने सक्षम नहीं है. अपितु ईश्वर मात्र भाव जीव के कल्याण के लिए कृपा करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में अचानक लाभ प्राप्त होना या फिर आया हुआ संकट टल जाना, घटनाओं का पूर्वाभास होना, इस प्रकार के बहुत सारे संकेत इस बात की पुष्टि करते हैं कि भक्तों पर दैवीय शक्ति सहायक है. प्रत्येक मानव प्राणी अपनी सूझ-बूझ से सफलता के लिए कर्म करने का प्रयास करता है, परन्तु सफलता न मिलने पर जब व्यक्ति असहाय हो जाता है तब ईश्वर की शरण में जाता है. इसके अतिरिक्त स्वामी निरंजन बाबा, स्वामी ज्ञानशेखर बाबा, स्वामी नरेशानंद बाबा, स्वामी नरेश आनंद बाबा,ब्रह्मचारी फूल बाबा, स्वामी अरविंद जी महाराज, सुपौल नवगछिया भागलपुर से आये संतों ने कथा वाचन कर धर्म उपदेश दिया. संतमत सतसंग मंदिर के प्रमुख स्वामी धीरेंद्र बाबा सुरेंद्र बाबा, पवन बाबा, सरयुग बाबा, बिंदेश्वरी महतो, ज्योतिष चंद्र शर्मा, रामबालक मालाकार, बालकृष्ण गुप्ता, दिलीप कुमार, खंतर प्रसाद यादव ,पंकज कुमार साह,प्रमोद महतो रामदेव दास ,अजय यादव, शंभू शाह ,अवधेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, मिट्ठू कुमार, अमरजीत एवं भंडारा में कार्यकर्ता बंगाल से आए हुए कारीगर मंगलदास धीरेंद्र दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel