15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशियों को जाना होगा डोर टू डोर

प्रत्याशियों को जाना होगा डोर टू डोर

पूर्णिया. पिछले पन्द्रह दिनों के सघन चुनावी परेड के बाद आखिरकार चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम थम जाएगी. इसी के साथ अब प्रत्याशियों ने डोर टू डोर का नया अभियान शुरू करना होगा. मतदान में अब महज 36 घंटे शेष बचे हैं और यही वजह है कि प्रत्याशी अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. इधर, रविवार को सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने को जीत के करीब मानने वाले किसी भी दल के नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार से पूर्णिया में चुनावी घमासान तेज हो गया है. रविवार को जिले के बनमनखी में जहां केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित किया वहीं पूर्णिया में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी और सांसद पप्पू यादव तथा भाजपा नेता सह भोजपूरी सुपरस्टार पवन सिंह कीअलग-अलग सभा हुई. इधर, जिले के रुपौली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, राजीव प्रताप रुढ़ी और उमेश कुशवाहा ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सभा कीतो बायसी क्षेत्र में असदुद्दीन ओबैसी और इमरान प्रतापगढ़ी के अलग-अलग कार्यक्रम हुए. यहां उल्लेख्य है कि पिछले एक हफ्ता में प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हुईं. इस बीच प्रत्याशियों ने खुद भी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को साथ लेकर अधिकतम लोगों से सम्पर्क साधने का प्रयास किया. चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अमूमन सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सभी के कार्यकर्ता और समर्थक अलग-अलग टीम बना कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र घूम-घूम कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel