19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब में एक महीने पहले दिये रुपये पड़ोसी ने घर नहीं पहुंचाये, मांगने पर महिला को पीट किया बेसुध

मांगने पर महिला को पीट किया बेसुध

भवानीपुर. अकबरपुर थानाक्षेत्र के सोनमा पंचायत में लगभग एक माह पूर्व दिए रुपया मांगने पर पड़ोसी ने मारपीट का महिला को बेसुध कर दिया. जानकारी के अनुसार सोनमा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में बुधवार की रात्रि नंदन मेहता की 45 वर्षीय पत्नी नीलम देवी अपने पड़ोसी मनोज मेहरा से उधार दिए रुपया मांगने गई तो मनोज मेहरा सहित परिवार के अन्य लोगों से तू-तू मैं -मैं होने लगी. इसके बाद लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट करने से बेहोश होकर गिर गई. जिसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. उसका इलाज मेडिकल टीम में एएनएम वंदना कुमारी, पिंकी कुमारी ने किया. इलाज के बहुत देर बाद धीरे-धीरे स्थिति में सुधार होने लगा. नंदन मेहता ने बताया कि हम लोग पंजाब में साथ में काम कर रहे थे. जब वह घर आने लगा तो मैंने उसे कुछ रुपया दिया और कहा मेरे घर में दे देना लेकिन घर आने के बाद मेरे घर में रुपया नहीं दिया. जब मैं घर आया तो पत्नी से पूछा मनोज मेहरा रुपया दिया था . इस पर मेरी पत्नी ने बताया कि मुझे किसी ने रुपया नहीं दिया है तो मैंने कहा मनोज मेहरा से रुपया मांग कर लाओ. जब रुपया मांगने गया तो वह बोला रुपया खर्च हो गया है अभी नहीं देंगे . इसी बात को लेकर दोनों में बातचीत के क्रम में मनोज मेहरा एवं अन्य लोगों ने मेरे पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर गई. हल्ला होने पर उसके यहां से लाकर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel