11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूम मीटिंग कर नेता प्रतिपक्ष ने जिला राजद को दिया चुनावी मंत्र

कहा-विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे बिहार में बूथ स्तर पर अभियान चलाकर अपने कार्यों को बताएं

पूर्णिया. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जूम एप के माध्यम से बैठक की और मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श करते हुए निर्देश दिये. यह मीटिंग राज्य स्तर की थी, जिसमें पूर्णिया से राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास पूर्णिया राजद जिला प्रधानमहासचिव अभय सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा शामिल हुए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने चुनावी रणनीति एवं मतदाता पुनरीक्षण पर चर्चा की. उन्होंने आगाह किया कि इसमें कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और अयोग्य मतदाता नहीं जुटे नहीं इसका ध्यान रखना है. जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है या फिर ऐसे भी मतदाता जो मृत हैं और उसका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में किसी कारणवश आ गया है उन्हें हटाने की पहल हो, जबकि युवा 18 वर्ष या उससे ऊपर के किसी का भी नाम मतदाता सूची से नहीं छूटना नहीं चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान कहा कि भाजपा का सारा तंत्र वोटबंदी कर महागठबंधन को सरकार में आने से रोकने की महत्वाकांक्षा पाले हुए है. उसे किसी कीमत पर पूरा नहीं होने देना है. भाजपा के लोग चाहेंगे कि मतदाता सूची से हमारे वोटर को अत्यधिक मात्रा में हटाया जाये. इसको लेकर हम सभी को सजग रहना है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे बिहार में बूथ स्तर पर अभियान चलाकर अपने कार्यों को बताने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सरकार ही नहीं बनाना है बल्कि हमें बिहार बनाना है और यह चुनाव बिहार के लोगों के सम्मान की बात है. इस अवसर पर छात्र राजद प्रधान महासचिव चाहत यादव, मीडिया प्रभारी करण कुमार एवं सुनील कुमार दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel