पूर्णिया. पूर्णिया विवि में आगामी 30 मार्च को सीनेट की पांचवीं बैठक होगी. इस बार की बैठक में स्मारिका का मुद्दा छाये रहने की संभावना है. यह स्मारिका बीते 18 मार्च को आठवें स्थापना दिवस पर पूर्णिया विवि ने जारी किया है. इस स्मारिका में कुछ आलेख ऐसे प्रकाशित हुए हैं, जिससे विवि प्रशासन अभी तक असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जहां कुछ सीनेटरों ने सीनेट बैठक के दौरान स्मारिका के मसले पर विवि को घेरने का मन बनाया है तो वहीं छात्र संगठनों की ओर से भी स्मारिका के मसले को उठाने के लिए सीनेटरों पर दबाव देने की योजना बन रही है. संभावना है कि सीनेट बैठक से पहले छात्र संगठनों की ओर से स्मारिका के उन अंशों की छायाप्रतियां सीनेटरों को उपलब्ध करायी जायेंगी जिसपर जवाब देने से विवि परहेज कर रहा है. वार्षिक बजट पर चर्चा करेंगे सीनेटर पूर्णिया विवि में इस बार का बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 100 करोड़ अधिक रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पूर्णिया विवि के 3 अरब 4 करोड़ 50 लाख 67 हजार 984 रुपये के बजट को वित्त समिति और सिंडिकेट ने अनुमोदित कर दिया है. सीनेट बैठक के दौरान बजट को चर्चा के लिए रखा जायेगा. सीनेट में अबतक पेश हुए बजटों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 25 अरब 57 करोड़, 4 लाख 86 हजार 748 , वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 11.97 अरब ,वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 7.51 अरब और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 अरब 04 करोड़ 31 लाख 47 हजार 570 के बजट शामिल हैं. तैयारी को अंतिम रूप दे रही विभिन्न समितियां कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियां सीनेट बैठक को लेकर आवश्यक तैयारी को अब धीरे-धीरे अंतिम रूप दे रही हैं, जबकि विवि प्रशासन की ओर से समितियों की ओर से की जा रही तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीनेट बैठक को लेकर गठित समितियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटी हैं. वर्तमान में सीनेट में 69 सदस्य पूर्णिया विवि में सीनेट में कुल सदस्यों की संख्या 78 है. 9 सदस्य का पद रिक्त रहने से वर्तमान में सीनेट में 69 सदस्य हैं. इनमें कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. मरगूब आलम, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, चार संकायाध्यक्ष , 11 विभागाध्यक्ष, 7 प्रधानाचार्य, पूर्व कुलपति प्रो. राजेश सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. राजनाथ यादव शामिल हैं. जबकि विधायकों में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक महबूब आलम, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, विधायक मो. आफाक आलम, विधायक अचमित ऋषिदेव, विधायक शकील अहमद खां,विधायक सैयद रूकनुद्दीन, विधायक विजय सिंह,विधायक सउद आलम, विधायक वीणा भारती शामिल हैं. विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रो. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह, विधान पार्षद राजीव कुमार सीनेट का हिस्सा हैं. जबकि गणमान्यों में वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजीव कुमार, अधिवक्ता राजीव शरण, नूतन आनंद, डॉ. रजनीश रंतन, प्रो. मो. जावेद अख्तर खान, टनटन कुमार ठाकुर, महेंद्र प्रताप सिंह, बुलंद अख्तर हाशमी, अशोक बादल, अमित कुमार, प्रो. के के सिंह, शिवशंकर सरकार, राकेश कुमार, शमीम इकबाल, डेनियल हांसदा, संचिता मंडल, रितेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार दास आदि शामिल हैं. ———- फोटो. 24 पूर्णिया 16 परिचय- 21 मार्च को प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

