12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पान समाज से आरक्षण छीन केंद्र व राज्य सरकार ने की नाइंसाफी : इंद्रजीत

सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के क्रीड़ा मैदान में समारोह

– सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के क्रीड़ा मैदान में समारोह – अखिल भारतीय पान महासंघ सह इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संबोधित जानकीनगर. पान इंकलाब यात्रा के क्रम में सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के क्रीड़ा मैदान में शनिवार को आयोजित समारोह में अखिल भारतीय पान महासंघ सह इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमलोग के साथ राज्य और केंद्र ने नाइंसाफी की है. पहले आरक्षण दिया फिर वापस ले लिया. जबकि राज्य और केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार है. जबकि हमारा समाज हमेशा राज्य और केंद्र की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाते रहा है. हमें हमारा आरक्षण वापस नहीं मिलेगा तो राज्य और केंद्र की सिंहासन हिला देंगे. हमारा आंदोलन अब सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि इसकी गूंज बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित समूचे भारत में उठ रही है. आज हमारी पार्टी और हमारे आंदोलन को मजबूत करने यूपी और नार्थ बंगाल से लोग आये हैं. आनेवाले समय में ये गूंज समूचे भारत में उठेगी और इस सरकार से आरक्षण छीनकर देगी. वहीं दिनभर झमझम बारिश होने के बावजूद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा था.इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता खुशबू राय, पार्टी उपाध्यक्ष राजकुमार दास,बिमल दास, संतोष दास, शंभू शर्मा, शकंर शर्मा,चंदर मंडल, धीरेन्द्र मंडल, बिजेंद्र मंडल, बिजेंद्र शर्मा, रविन्द्र शर्मा, आनंदी ततमा, गौतम दास, रूपन ततमा, बूटन दास, जिला पार्षद दीपक शर्मा, मुखिया परमानंद दास, मिक्की मंडल, वाल्मीकि शर्मा, शालीग्राम शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel