पूर्णिया. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव मो रिजवान मजहरी ने यूपी के संभल पुलिस फायरिंग में मारे गये पीड़ितों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ दोषी अधिकारियों को कठोर दंड देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत चौंकाने वाली, निंदनीय और अनुचित है. एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष मो. साहेबुल इस्लाम ने कहा कि यदि पुलिस ने अपने मैनुअल का पालन किया होता, तो यह हत्या नहीं होती. जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, जिला महासचिव असरफ जमाल,कसबा विधान सभा महासचिव मो. तारीख अनवर ने भी घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है