22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयरपोर्ट का श्रेय केवल पूर्णिया की जनता को, नेता व मंत्री को नहीं : सांसद

नेता व मंत्री को नहीं

दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के लिए वाणिज्यिक उड़ान जल्द

नागर विमानन मंत्री ने पप्पू यादव के पत्र पर दिया सकारात्मक जवाब

पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत हो सकती है. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल पर नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने उनके पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि इस विषय को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है. यह खबर पूर्णिया के साथ-साथ कोसी-सीमांचल वासियों के लिए बेहद उत्साहजनक मानी जा रही है. सांसद पप्पू यादव ने इसके लिए नागर विमानन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान की शुरुआत लाखों लोगों का सपना है. मंत्री जी ने जो सकारात्मक पहल की है, उसके लिए पूर्णिया की जनता हमेशा उनकी आभारी रहेगी. इसी बीच सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार के मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का श्रेय केवल यहां की जनता को जाता है, न कि उन नेताओं को जो 20 सालों तक कुछ नहीं कर पाये और अब श्रेय लेने की दौड़ में शामिल हो गये हैं. पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार अगर इतनी सक्षम है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के गृह जिले नालंदा, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के क्षेत्र रक्सौल, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में एयरपोर्ट बनवा कर दिखाएं. आज तक तो ये एक वंदे भारत ट्रेन तक नहीं चला सके और अब पूर्णिया एयरपोर्ट का श्रेय चोरी करना चाहते हैं. इनके आका वोट चोरी करते हैं और ये श्रेय. यह जनता के साथ अन्याय है. सांसद ने कहा कि जनता का श्रेय चोरी करने वाले नेताओं को शर्म आनी चाहिए. वोट चोरी और श्रेय चोरी, यही इनकी पहचान बन गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्णिया एयरपोर्ट की लड़ाई उन्होंने और यहां की जनता ने लड़ी है, इसलिए इसका हक भी सिर्फ जनता का है. इसी बीच केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी सांसद पप्पू यादव के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र में खादी ग्रामोद्योग से जुड़े प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्रों की पुनःस्थापना और ग्रामीण पर्यटन विकास को लेकर उनके अनुरोध को मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. इससे क्षेत्र के रोजगार और पर्यटन दोनों को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel