पूर्णिया. जिले में में ठंड का असर अब लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो पूर्णिया में कोल्ड अटैक का दौर अब जल्द शुरू होने वाला है. वैसे भी अब सुबह और शाम के समय लोगों को ठिठुरन वाली ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पछुआ हवा का प्रकोप तेज होगा जिससे कनकनी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पछुआ हवा का दबाव अभी और बढ़ेगा जबकि कई जगह रात से सुबह तक कोहरा छाए रहने के आसार भी बनें हैं. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.6 एवं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार, आने वाले सप्ताह में तापांतर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इंडेक्स के अनुसार गुरुवार 27 नवंबर को अधिकतम 28 व न्यूनतम 14 डिग्री, शुक्रवार को अधिकतम 28 व न्यूनतम 15 डिग्री, शनिवार और रविवार को अधिकतम 27 एवं न्यूनतम 15 डिग्री तापमान रहने की संभावना है. इसके बाद गिरावट के आसार बताए गये हैं. मौसम इंडेक्स में गुरुवार की सुबह कोहरा की संभावना भी बतायी गई है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 4 दिनों में पारा गिरने के साथ भीषण ठंड का अहसास होगा. दिसम्बर के आते-आते हाड़ कंपा देने वाली सर्दी महसूस होने लगेगी, इधर, कोहरे की हल्की धुंध और पछुआ हवा के साथ बुधवार की सुबह हुई. दिन में धूप खिली पर उसकी तपिश गायब दिखी और अपराह्न के बाद ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय तेज धूप निकलेगी जिससे ठंड से राहत मिलेगी पर शाम होते ही तापमान गिरेगा और ठिठुरन महसूस होने लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

