पूर्णिया. अगले दो दिनों तक ठंड से भले ही हल्की राहत मिलेगी पर दिसम्बर की शुरुआत कड़क ठंड के साथ होगी. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस दौरान सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि दिसम्बर के पहले सप्ताह से शुरू होने वाला यह सिलसिला लगातार जारी रहने वाला है. इस बीच न केवल पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि तापमान में भी गिरावट आ सकती है. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार, आगामी 30 नवम्बर से ही अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ठंड और तेज पछुआ हवा को लेकर सचेत रहने को कहा है. मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो अभी हल्के और मध्यम स्तर के कोहरा का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले महीने पहले हफ्ते से पूर्णिया और इसके आस पास ठंड बढ़ने वाली है, क्योंकि पछुआ हवा अपेक्षाकृत जोर पकड़ेगा. मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकांश भागों में धुंधला आसमान के साथ शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वातावरण में नमी के कारण कोहरे का प्रकोप रह सकता है. इधर, पूर्णिया के मौसम इन्डेक्स के अनुसार आगामी 30 नवम्बर को अधिकतम और न्यूनतम तापमान घट कर क्रमश: 29.0 डिग्री एवं 13.0 डिग्रीपर आने वाला है. इंडेक्स में लगातार 4 दिसम्बर तक दोनों तापमान में गिरावट के आंड़े दिखाए गये हैं. इस दौरान कोहरा को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. इस बीच शुक्रवार को अहले सुबह हल्का कोहरा दिखा पर कुछ ही देर में आसमान साफ हो गया. सुबह के समय हवा में ठंडक थी पर दिन निकलने के बाद आसमान पूरी तरह साफ हो गया. दिन में निकली धूप में तपिश का अहसास हो रहा था. हालांकि शाम होते हवा के कारण ठंड बढ़ गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

