31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय शिवाजी जय छत्रपति के नारों से गुंजायमान हुआ शहर

जयंती पर निकाली गयी शोभा यात्रा

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाली गयी शोभा यात्रा

पूर्णिया. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर छात्रपति शिवाजी सेवा संघ के अध्यक्ष सौरभ राज पटेल के नेतृत्व में शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा कलाभवन से निकल कर आरएनसाव चौक, भट्ठा बाजार, लखन चौक, रजनी चौक आदि मार्गों से होते हुए आस्था मंदिर के नजदीक संपन्न हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में संघ के सदस्यों के अलावा अन्य सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल थे. शोभायात्रा में मुख्य रूप से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, सदर विधायक विजय खेमका, पूर्णिया नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा आदि मौजूद थे. शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में युवा, महिला एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यात्रा में घोड़े, ढोल-नगाड़े और भगवा ध्वज की गूंज ने माहौल को और भी भव्य बना दिया. पूर्णिया की सड़कों पर देशभक्ति और शिवाजी महाराज के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी. शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र सिंहासन पर विराजमान छत्रपति शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा थी जो देखते ही बन रही थी.

पारंपरिक मराठी वेशभूषा में नजर आयीं महिलाएं

इस शोभायात्रा में शहर की महिलाएं हाथ मे तलवार लिए पारंपरिक मराठी वेशभूषा में शामिल हुईं. पूरे मार्ग पर जय भवानी जय शिवाजी” के जयकारे गूंजते रहे. इस दौरान लोग हाथों में भगवा पताका थामे हर हर महादेव के जयकारे भी लगाते दिखे. मौके पर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सभी लोगों का सहयोग रहा. शिवाजी महाराज को याद करते हुए उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने स्वराज की स्थापना की. हिंदू समाज को एकजुट किया, मुगलों से लोहा लेकर अपनी वीरता साबित की. उन्होंने कहा कि हमारे दिलों में छत्रपति शिवाजी बसते हैं. उन्होंने शिवाजी को भारत मां का अनमोल संतान और महान योद्धा बताया. इस शोभायात्रा में भाजपा नेता गुप्तेश कुमार, अंगद मंडल, जदयू नेता नीलू सिंह पटेल, दीपक महतो, बजरंगदल के गुड्डू पटेल, प्रिया कुमारी, कोमल कुमारी, वीरांगना क्लब की सुष्मिता राय, प्रशांत झा, विवेक कुमार लाठ, के अलावा निकिता पोद्दार, कोमल कुमारी, प्रिया कुमारी, मधु कुमारी, शांति देवी, आरती देवी, नंदनी कुमारी, पूजा चौधरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें