पूर्णिया. एक युवक की पिटाई के कारण इलाज के दौरान हुई मौत के बाद जीएमसीएच में पोस्टमार्टम में देरी हुई, तो आक्रोशित परिजनों में शव को स्ट्रेचर पर लेकर सड़क के बीच पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. यह घटना गुरुवार को जीएमसीएच के गेट के पास सड़क पर हुई. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. सूचना के बाद केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार समेत फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस पहुंची और जाम किये परिजनों को समझाया. करीब एक घंटे तक समझाने के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया. शव को लेकर जीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. मृतक रंजीत महतो 30 वर्ष, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी स्थित श्रीराम टोला का रहने वाला था. मृतक के बड़े भाई राजेश महतो ने बताया कि छठ पर्व के दौरान 28 अक्तूबर को घाट पर फूल सजाने के क्रम में उसके भाई रंजीत महतो का पड़ोसी से विवाद हुआ था. छठ पूजा संपन्न होने के बाद पड़ोसी अपने साथ करीब 15 लोगों को लेकर घर पहुंचे और उसके भाई की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई से उसका भाई घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जीएमसीएच ले गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसके बाद स्थानीय एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह पांच बजे उसे पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच लाया, जहां दोपहर 11:30 बजे तक उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से परेशान होकर वे लोग सड़क जाम करने शव को लेकर सड़क पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

