22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से आयीं सीमा झा की देशभक्ति गीतों से झूम उठे श्रोता

कला भवना में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कला भवना में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया. पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता,संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं कला भवन, नाट्य विभाग के सौजन्य से पूर्णिया जिला के कला भवन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देशभक्ति कार्यक्रम में आयीं मुंबई से आइ एक्स फैक्टर के प्रसिद्ध कलाकार सीमा झा ने देशभक्ति गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया और देश प्रेम के प्रति लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस देश भक्ति कार्यक्रम में बनारस से आयीं नेहा चटर्जी एवं पूर्णिया के गायक मंतोष कुमार ने भी देशभक्ति का गीत गाकर कार्यक्रम को सफल बनाया. नवगछिया से आये बांसुरी वादन सुनील कुमार ने भी देश भक्ति से बांसुरी की सुरीली आवाजों से गीतों को प्रस्तुत किया. राग ध्वनि कला केंद्र कटिहार के कलाकारों ने भी देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया. भाग लेने वालों कलाकार को सम्मानित किया गया. इससे पहले कला भवन में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सीनियर कंसल्टेंट गौरी बासु, पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक डॉक्टर तापस सामंतरे ,कला भवन के उपाध्यक्ष डॉ देवी राम ,कला भवन के मंत्री श्री राम नारायण सिंह, बिहार कला पुरस्कार भिखारी ठाकुर अवार्ड से सम्मानित रंगकर्मी एवम कार्यक्रम के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता

कला भवन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व प्रसिद्ध चित्रकार किशोर कुमार गुल्लू दा कर रहे थे. इसमें सफल सभी प्रतिभागियों को पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक डॉक्टर तापस सामंत्रय ने प्रमाण पत्र से सम्मानित किया.

आगामी दिनों के लिए भी कार्यक्रम की घोषणा

पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक डॉक्टर तापस सामंत्रय ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि पूर्वी क्षेत्र संस्कृति केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार कला संस्कृति के क्षेत्र में कोशी जोन में महोत्सव का आयोजन किया है और आगामी दिनों भी कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस आयोजन का सफल बनाने के लिए संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, अंजनी श्रीवास्तव ,शिवाजी राव राज रोशन, चंदन कुमार सिंह, मंतोष कुमार , कोशी आलोक प्रोडक्शन के निदेशक सुनील सुमन, रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह बप्पा इत्यादि कलाकार लगे हुए थे। मंच संचालन अलका प्रकाश ने किया.

फोटो-17 पूर्णिया 1- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डॉ देवी राम एवं अन्य 2- मुंबई से आई सीमा झा देश भक्ति गीत गाते हुए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें