20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमौर के शिक्षण संस्थानों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

अमौर

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया . इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए गुरु-शिष्य के संबंध एवं उसके संस्कारों को बरकरार रखने का संकल्प लिया गया. प्रखंड के एंजेल्स वर्ल्ड स्कूल अमौर में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.मौके पर निदेशक चन्दन कुमार ने शिक्षकों को समाज के भविष्य का सच्चा संरक्षक बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस को केवल औपचारिक अभिवादन तक सीमित नहीं रखना चाहिए. इस दिन शिक्षा के मूल उद्देश्यों पर चिंतन करना आवश्यक है शिक्षा में स्पष्टता, जिज्ञासा और आंतरिक शक्ति का पोषण महत्वपूर्ण है. उन्होंने बच्चों से ईमानदार और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनने का आह्वान किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऐन्जल स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में मैनेजिंग डायरेक्टर अनुदर्शन कुमार, राजा सर, निर्देशक चन्दन कुमार साह, प्रिसिंपल वांगडीमा तमांग, फरहा तस्कीन, सुरज कुमार, इमाम गेयूर कैफी, इवा, सोनी, रत्निका, भारती, नाजिम आलम, माईकल, साक्षी, मनौवर, सुहाना, निर्मला, कृति कुमारी, छोटी कुमारी एवं अन्य शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel