17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी 230 पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाये जाने का लक्ष्य : आयुक्त

आयुक्त बोले

पूर्णिया. स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी स्डेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने पूर्णिया के विकास का लेखा-जोखा रखा. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. इस क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा कई तरह के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस क्रम में जिले में उन्नयन बिहार योजना के तहत स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसमें जिले के सभी 265 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्लास संचालित किया जा रहा है. पूर्णिया लाइव क्लास के अन्तर्गत जिला प्रशासन की ओर से एक अभिनव पहल के तहत फेसबुक एवं युट्यूब लाइव के माध्यम से वर्ग 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राएं जो आइआइटी-जी एवं नीट की तैयारी में अभिरूचि रखते हैं, को प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु लाइव क्लास संचालित कराने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें इस जिले के बच्चे लाभन्वित होंगे. इसी के कड़ी में इस जिले में बीपीएससी के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के कुल 5180 (पांच हजार एक सौ अस्सी) शिक्षक की नियुक्ति की गयी है.

86439 आवासों का निर्माण पूर्ण

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् कुल लक्ष्य 87609 (सतासी हजार छः सौ नौ) के आलोक में 86439 (छियासी हजार चार सौ उनचालीस) आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के सभी 230 ग्राम पंचायतों को 2024-25 तक ओडीएफ प्लस बनाये जाने का लक्ष्य है. सभी ग्राम पंचायतों में हर घर से एकत्र ठोस अपशिष्ट का संग्रहण एवं समुचित निष्पादन किये जाने हेतु पंचायत स्तर पर एक-एक अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई का निर्माण कराया जाना है, जिसके तहत् अबतक 170 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है तथा 25 पंचायतों में निर्माणाधीन है.

46 वार्डों में विगत एक वर्षों में कुल 363 योजना स्वीकृत

नगर निगम, पूर्णिया के सभी 46 वार्डों में विगत एक वर्षों में कुल 363 योजना स्वीकृत की गयी है. इसमें 222 सड़क एवं 141 नाला है. इसके लिए एक अरब एकसठ करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. पूर्णिया शहर के नगर निगम क्षेत्र में पूर्व से लगे स्ट्रीट लाईट के अतिरिक्त 18950 (अठारह हजार नौ सौ पचास) एलइडी लाइट एवं 15 सोलर लाइट लगाया जा चुका है. शहर में सबके लिए आवास योजना के तहत् तीन फेज के माध्यम से कुल 8264 (आठ हजार दो सौ चौंसठ) लाभुकों की सूची सरकार द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है. इसमें से अबतक कुल 2167 (दो हजार एक सौ सड़सठ) आवास पूर्ण हो चुके है.

100 सीटों विरुद्ध 96 मेडिकल छात्रों का नामांकन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल, पूर्णिया को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में उत्क्रमित किया जा चुका है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 100 सीटों विरुद्ध 96 मेडिकल छात्रों का नामांकन हुआ है एवं कक्षाएं प्रारम्भ की गयी है. इसके अन्तः वासीय कक्ष में औसतन 400-450 मरीज भर्ती रहते है तथा प्रतिदिन ओ०पी०डी० में 1200-1500 मरीजों का इलाज किया जाता है. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु इस जिले में विशेष अभियान के तहत् कुल 110601 (एक लाख दस हजार छः सौ एक) आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया है.

प्रत्येक पंचायतों में एक-एक पार्क बनाने का लक्ष्य

जल-जीवन-हरियाली के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य 506000 (पांच लाख छः हजार) के विरूद्ध अबतक 337000 (तीन लाख सैतीस हजार) पौधे लगाये गये हैं. साथ ही इस जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत मेरा गांव, मेरा खेल , मेरा गांव, मेरा उद्यान के तहत वर्ष 2024-25 में प्रत्येक पंचायतों में एक-एक पार्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत 66 खेल मैदान एवं 22 पार्क पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. ………….

जन्म पंजीकरण में पूर्णिया जिला राज्य में अव्वल

लगातार पांच वर्षों से जन्म पंजीकरण में पूर्णिया जिला राज्य में अव्वल रहा है, इस कार्य के लिए अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है…………….

अन्य उपलब्धियां

जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई 2024 तक कुल 3,23,521 लाभुकों को मिली पेंशन की राशि बिहार मंदिर चहारदिवारी निर्माण योजना के तहत इस जिलें में कुल 53 योजनाएं ली गयीजिलें में कुल 3,434 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टी०एच०आर० एवं पोषाहार का वितरण अनुदानित दर पर 2757 किंवटल बीज का वितरण कर 11764 किसानों को लाभान्वित किया गया हैमृदा स्वास्थ्य कार्ड अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-225 कुल 2118 कृषकों को कार्ड उपलब्ध कराया गया हैदाखिल- खारिज मामले में जिले में कुल 454555 प्राप्त आवेदनों में 426041 मामले निष्पादित अभियान बसेरा-2 के तहत् 560 भूमिहीन परिवारों को वासयुक्त भूमि उपलब्ध करायी गयी जिले के कुल 6,92,113 राशन कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है,631660 परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् मुफ्त खाद्यान्न इस वित्तीय वर्ष में 12472 नयें राशन कार्ड निर्गत किया गया है.

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3790000 मानव दिवस सृजित किया गया.

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबतक कुल 17 मृतकों के आश्रितों को चार लाख रूपये प्रति मृतक की दर से भुगतान

फोटो- 16 पूर्णिया 8- आयुक्त का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें