डीएम ने की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा, दिये कई जरूरी निर्देश
पूर्णिया. संभावित बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को संभावित बाढ़ से निबटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने नदियों के तटबंध एवं उनके किनारे अवस्थित घरों की ड्रोन से फुटेज प्राप्त करने का निर्देश दिया है ताकि समय रहते उसकी व्यवस्था सुनिश्चित व्यवस्था हो सके. डीएम कुन्दन कुमार बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के दौरान प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि सदर अनुमंडल को छोड़कर अन्य सभी अनुमंडल के तटबंधों की संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है. अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को भी अविलंब तटबंधों की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि सभी 14 प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत है. नदियों के बढ़ते जल स्तर की निगरानी हेतु सभी क्षेत्रीय कर्मियों एवं प्रशिक्षित गोताखोर और स्वयंसवेक को जिम्मेवारी देते हुए जल स्तर सहित क्षेत्र से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.नाव की मरम्मत कराने का निर्देश
आगामी बाढ़ के मद्देनजर मरम्मत योग्य नाव की मरम्मत करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन सभी अंचलाधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.प्रभारी पदाधिकारी आपदा द्वारा बताया गया कि सभी नाविकों को विगत वर्ष चलाये गये नाव के बकाया का भुगतान कर दिया गया है. अंचलाधिकारी से नाविक के बकाया भुगतान से संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. नाव का भौतिक सत्यापन एवं निबंधन मोटरयान निरीक्षक से कराने का निर्देश दिया गया. आगामी बाढ़ के समय चलाये जाने वाले नाव एवं नाविक का दर निर्धारण अविलंब करने का निर्देश दिया गया.जिले में बनाये गये 10 शरणस्थल
पूर्णिया जिला में कुल 10 शरणस्थल है. सभी को कार्यरत कराने का निर्देश दिया गया. सभी शरणस्थल पर आवश्यकतानुसार सामुदायिक रसोई के संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया. चिन्हित शरणस्थल पर सभी चापाकल को ठीक कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी पूणिया एवं धमदाहा को चिन्हित शरणस्थल पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु सभी खराब चापाकल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया.दवा का भंडार उपलब्ध कराने का निर्देश
सभी अस्पताल/चिकित्सा केन्द्र में सर्प काटने की दवा, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस घोल के पैकेट, हैलोजन टैबलेट एवं एन्टी रेबिज की सूईया, एन्टीबायोटिक, ब्लीचिंग पाउडर आदि का भंडार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा बताया गया कि पशुचारा का दर निर्धारण हो गया है.विगत बाढ़ में टूटे सड़कों का पूर्ण हुआ निर्माण
विगत बाढ़ में टूटे सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, बाढ़ के दौरान परिवहन में कोई दिक्कत न हो इसलिए खराब पथों से सम्बन्धी प्रतिवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.मछुआरों के संघ से समन्वय स्थापित कर बाढ़ की स्थिति में महाजाल की उपलब्धता हेतु एकरारनामा कर लेने का निर्देश दिया गया.अनुश्रवण समिति का हो गठन
बाढ़ के समय जिला आपातकालीन केन्द्र सह नियंत्रण कक्ष संचालित रहे उक्त की जांच कर लेने का निर्देश दिया गया.आपदा समपूर्ति पोर्टल को अपडेट कराने का निर्देश दिया गया. प्रखण्ड एवं पंचायत अनुश्रवण समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

