9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बार स्नातक में आठ नये कॉलेज में नामांकन को सिंडिकेट ने दी मंजूरी

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में इस बार स्नातक में आठ नये कॉलेज में नामांकन होगा. शुक्रवार को कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट ने इस आशय की मंजूरी प्रदान की. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक में स्नातक सीबीसीएस कोर्स 2025-29 में नये आठ महाविद्यालयों में नामांकन के लिए बिहार सरकार को यथाशीघ्र भेजने का निर्णय लिया गया ताकि इन महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया ससमय प्रारंभ की जा सके. सिंडिकेट की बैठक में19 वीं सिंडिकेट की बैठक के निर्णय को सर्वसम्मति से संपुष्ट किया गया. 20 वीं और 21 वीं विद्वत परिषद की बैठक में लिए गये निर्णयों को सर्वसम्मति से संपुष्ट किया गया. सिंडिकेट की बैठक में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम, कुलसचिव प्रो. अनंत कुमार गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, पूर्णिया कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. एस एल वर्मा, डीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, प्रो. कमल किशोर सिंह, कौशल्या जायसवान, अशोक बादल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel