16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनाथ बच्चों का पंचायतवार सर्वे कर समर्पित करें विवरण : डीएम

बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व सामाजिक सुरक्षा कोषांग की बैठक

बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व सामाजिक सुरक्षा कोषांग की बैठक

डीएम ने की विभागों में अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा

योग्य बच्चों को परवरिश योजना से जोड़ योजना का लाभ दिलाने का निर्देश

पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने आईसीडीएस को अनाथ बच्चों का पंचायतवार सर्वे कराने और उसका पूर्ण विवरण समय समर्पित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यह सर्वे सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से किया जा सकता है. जिलाधिकारी श्री कुमार ने परवरिश योजना की समीक्षा के क्रम में यह निर्देश दिया. डीएम श्री कुमार गुरुवार को बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ,बाल कल्याण समिति, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों में अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा भी की. महानंदा सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि सभी योग्य बच्चों को परवरिश योजना से जोड़कर ससमय योजना का लाभ सुलभ कराना सुनिश्चित करें. बैठक में सिविल सर्जन पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि आशा कार्यकर्ता एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से सर्वे कराकर एचआईवी एड्स एवं कुष्ठ रोगियों का पूर्ण विवरण जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवेदनों का शत् प्रतिशत निष्पादन और अस्वीकृत आवेदनों की पुनः जांच कर नियमानुसार योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया. ये सभी क्रमशः प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की सदस्य सचिव होते हैं.

बायोमेट्रिक सेट-अप लगाने का निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन में सीसीटीवी कैमरा और बायोमेट्रिक सेट-अप लगाने तथा उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान माता- पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण की विस्तृत समीक्षा की गई. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी योग्य लाभुकों को उक्त योजना का लाभ उपलब्ध कराने के अलावा इसका शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए यह हिदायत दी गई की कोई भी योग्य लाभुक उक्त योजना से वंचित न रहे. बैठक में उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार, अपर समाहर्ता सीलिंग रामेश्वर राम,अपर समाहर्ता रवि राकेश,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयचंद यादव, जिला गोपनीय प्रभारी राज कुमार गुप्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग- सह- जिला बाल संरक्षण इकाई अमरेश कुमार एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel