17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर किया जायेगा अमल : प्रभारी मंत्री

समिति की बैठक में लिये गये कई फैसले

लंबे अरसे के बाद जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिये गये कई फैसले

पूर्णिया. एक लंबे अरसे के बाद जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में हुई बैठक की अध्यतक्षता प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. बैठक में सांसद पप्पू यादव समेत विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि बैठक अच्छे माहौल में संपन्न हुई. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक में सांसद, विधायक के आलावा दो उपाध्यक्ष एवं 25 सदस्य शामिल हुए. बैठक में सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं. विकास की जो योजनायें चल रही हैं, उनमें और कहां सुधार के गुंजाइश हैं, या इसमें कोई नयी कठिनाई आ रही है, उस संबंध में काफी सुझाव आये हैं. उन सुझावों को गंभीरता से लिया गया है. जो मामले जिलास्तर के हैं, उसपर डीएम को अपने स्तर से सूलझाने के निर्देश दे दिये गये हैं. कुछ एेसे मामले हैं जो मुख्यालय स्तर से निर्णय अपेक्षित है, इसके संबंध में अलग से चर्चा की जायेगी. उन्होने बताया कि नयी समिति बनने के बाद यहां जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन की पहली बैठक हुई. इसके साथ तीन बैठक हुई. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, दूसरा, मुख्यमंत्री सेतु योजना समिति एवं तीसरा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना समिति की बैठक हुई. इन दो बैठकों में मुख्यरूप से जो स्कीम लिये जाने हैं, उनमें उस समिति द्वारा पारित होना अनिवार्यता है. इसलिए समिति में शामिल जन प्रतिनिधियों द्वारा की गयी अनुशंसा को पारित कर दिया गया.

प्रभारी मंत्री ने की पूर्णिया लाइब क्लासेस की तारीफ

प्रभारी मंत्री ने पूर्णिया में चल रहे उन्नयन बिहार पूर्णिया लाइब क्लासेस के लिए डीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह न केवल काबिले तारीफ है बल्कि दूसरे जिलों में अनुकरण करने के लिए भी है. उन्होने कहा कि जब कुंदन कुमार बांका के डीएम थे तब इन्होनेउन्नयन बिहार की शुरूआत की थी जो आज सूबे के सभी जिलों में चल रहा है. अभी पूर्णिया में उन्होने जो लाइब क्लासेस की पहल की है, यह काबिले तारीफ है. उन्होने सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अच्छे टीचरों के द्वारा यह लाइव क्लासेस की शुरूआत की है जिसका लाभ आज पूरे बिहार के छात्रों को मिल रहा है. प्रभारी मंत्री ने इसका जायजा भी लिया. उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह एक क्रांति कदम है.

फोटो- 26 पूर्णिया 30-जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद पप्पू यादव, डीएम एवं एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel