धमदाहा. मीरगंज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी बीवी शहनाज को शीघ्र भुगतान प्राप्त हुआ. जानकारी के अनुसार, शाखा प्रबंधक एस.के. विश्वास ने बताया कि मृत्यु के तुरंत बाद सेम डे क्लेम दायर कर दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप मात्र 10 दिनों के अंदर राशि सीधे बैंक खाते में जमा कर दी गई.शाखा प्रबंधक ने बताया कि यदि मृत्यु के तुरंत बाद आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ दावा दर्ज किया जाए तो इस योजना के तहत बिना किसी कठिनाई के क्लेम का भुगतान हो जाता है. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं राहुल आलम ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम देकर हर व्यक्ति अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है. उन्होंने कहा कि 18 से 50 वर्ष के बीच की आयु वाले सभी लोगों को यह बीमा अवश्य करवाना चाहिए ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके और उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

