7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव दीपावली पर दीप मालाओं से जगमगा उठा सौरा नदी तट

11 हजार दीप जले, तो दिखी अलौकिक छटा, वाराणसी से बुलाये गये पुरोहितों ने सौरा किनारे की गंगा महाआरती

पूर्णिया. देव दीपावली के अवसर पर बुधवार की शाम पूर्णिया सिटी में सौरा नदी तट दीपों की असंख्य शृंखला से जगमगा उठा. दीपों की लंबी कतार और उनसे निकल रही रोशनी से ऐसा विहंगम दृश्य दिखा, मानो सौरा तट के अनुपम सौंदर्य को देखने के लिए स्वर्ग से पूरा देवलोक उतर आया हो. इस दौरान नदी के समीप बनारस दशाश्वमेध घाट की छटा निखर उठी. बुधवार की शाम सिटी में सौरा नदी घाट पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. देव दीपावली के अवसर सौरा घाट का कोना कोना असंख्य दीपों की रोशनी से नहा उठा था, जिससे देव दीपावली की निराली छटा दिखायी दे रही थी. श्रीराम सेवा संघ की पहल पर पूर्णियावासियों ने 11 हजार दीप जलाये. दीपोत्सव को देखने के लिए न केवल शहर और आस पास बल्कि दूर-दराज के लोग भी बड़ी संख्या में पूर्णिया सिटी पहुंचे हुए थे. श्री राम सेवा संघ के अधिकारी और इसके स्वयंसेवक पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में जुटे रहे.

दीप महोत्सव के साक्षी बने हजारों लोग

गौरतलब है कि पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के काली मंदिर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की शाम श्रीराम सेवा संघ की ओर से देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान सौरा घाट को 11 हजार दीपों से सजाया गया और पूर्णिया के विद्वान पुरोहित तिवारी बाबा के मार्गदर्शन में वाराणसी के विद्वान पुरोहितों द्वारा सौरा तट पर भव्य गंगा आरती की गयी. देव दीपवाली में शामिल होकर हजारों लोग इस महोत्सव के साक्षी बने.

सौरा नदी घाट पर दिखी आकर्षक सजावट

देव दीपावली को लेकर श्री राम सेवा संघ की ओर से बुधवार को सौरा नदी के तट पर स्थित काली मंदिर और यहां के घाट को बेहतर तरीके से सजाया गया था. घाट के पहुंच पथ से लेकर कार्यक्रम स्थल सहित नदी के चारों ओर रोशनी की बेहतर व्यवस्था की गयी थी और चारों तरफ की सजावट पुष्प एवं बिजली के रंगीन बल्बों से की गयी. इससे नदी और मंदिर तक का दृश्य विहंगम हो उठा. उधर, सुरक्षा की दृष्टि से नदी के किनारे चारों और मजबूत बांस के सहारे बैरिकेडिंग भी की गयी. देव दीपावली के दीदार के लिए उमड़ी भीड़ और इसमें शामिल लोगों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी थी. भीड़ पर नियंत्रण और उनकी व्यवस्था में पुलिस के जवानों के साथ श्री राम सेवा संघ के स्वयंसेवक भी जुटे हुए थे. इनमें आतिश सनातनी, राहुल राज,सूरज आर्या, मनीष राज, अंकित सिंह,राम शर्मा, अमित चौधरी, मनीष बाबा,नीरज गुप्ता, कुंदन के साथ साथ सैकड़ों ऊर्जावान कार्यकर्ता शामिल थे. इस अवसर पर सदर विधायक विजय कुमार खेमका, मेयर विभा कुमारी,डॉ आलोक कुमार, डॉ एके गुप्ता, साइकिल एसोसिएशन के विजय शंकर, दीपक साह , प्रख्यात चित्रकार गुलू दा, सुनील लोहिया, गुरुकुल के आचार्य एवं बच्चे, कृष्णा जी, पूर्व वार्ड पार्षद राजकुमार यादव, विहिप के पवन कुमार पोद्दार, प्रसिद्ध व्यवसायी सिद्धार्थ सिंह, श्रीराम सेवा संघ के तिवारी बाबा जी महाराज, मुरारी सिंह, आतिश सनातनी, सुमित मंडल, तौफीक आलम, मनीष राज, राम शर्मा, नवनीत सिंह, गोलू जयसवाल, शांतनु, पंकज दत्ता, कुंदन, अंशुमान शेखर, अंकित राज की महत्वपूर्ण उपस्थिति व भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel