21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरदा बाजार, नेवालाल चौक, मधुबनी व गुलाबबाग में जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

सांसद पप्पू यादव ने इसको लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को शीघ्र डीपीआर और निर्माण का दिया भरोसा पूर्णिया. पूर्णियावासियों को जल्द ही हरदा बाजार, नेवालाल चौक, मधुबनी मार्ग और गुलाबबाग जीरो माइल में लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जायेगा.इन जगहों पर फ्लाईओवर अथवा अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की. सांसद ने एनएच-31 और एनएच-107 के अंतर्गत आने क्रमशः हरदा बाजार, नेवालाल चौक, मधुबनी मार्ग और गुलाबबाग ज़ीरो माइल की भयंकर जाम की स्थिति और उससे उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया. इसके बाद नितिन गडकरी ने सांसद पप्पू यादव को भरोसा दिलाया कि जनता को हो रही इस समस्या का निदान जल्द ही किया जायेगा. उन्होंने सांसद पप्पू यादव को आश्वात किया कि इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही डीपीआर तैयार किया जायेगा और निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा. मंत्री को सौंपे गये पत्र में सांसद ने लिखा कि यह क्षेत्र घनी आबादी और व्यापारिक केंद्रों के रूप में अत्यंत संवेदनशील है, जहां प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है. यह स्थान पूर्वोत्तर राज्यों को शेष भारत से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और साथ ही एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी गुलाबबाग का प्रवेशद्वार भी है. यह क्षेत्र आर्थिक, रणनीतिक और व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, परंतु सड़क अव्यवस्था और ट्रैफिक दबाव के कारण हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में पलाईओवर का निर्माण न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व और पड़ोसी देशों से व्यापार करने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा. इसके अलावा सांसद पप्पू यादव ने नितिन गडकरी को सौंपे ज्ञापन के जरिये पूर्णिया और आसपास के जिलों की जर्जर सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह किया. इसके जरिये उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र, खासकर पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों की सड़कें अत्यधिक दबाव में हैं और गंभीर जाम की समस्या से आम नागरिक, व्यवसायी व आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. स्टेट हाइवे को एनएच में परिवर्तित करने की मांग सांसद पप्पू यादव ने गडकरी से आग्रह किया कि कुर्सेला से फारबिसगंज तक जाने वाले स्टेट हाइवे (वाया- पोठिया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज) को एनएच में परिवर्तित किया जाये. उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र न केवल बिहार के भीतरी इलाकों को जोड़ता है, बल्कि नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जैसे देशों से भी इसकी भौगोलिक निकटता है। इस मार्ग को एनएच घोषित करने से करीब 5 करोड़ की आबादी लाभान्वित होंगे और सीमांचल का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा. इसके साथ ही उन्होंने एनएच 131ए से जुड़ने वाले बेलोरी, मंडौली, सनौली, कदवा, बारसोई होते हुए हरिश्चंद्रपुर (पश्चिम बंगाल) तक के मार्ग को भी एनएच में बदलने की मांग की. यह मार्ग बिहार और बंगाल की सीमावर्ती जिलों को व्यापारिक रूप से जोड़ेगा और एक नया विकास मॉडल तैयार करेगा। फोरलेन को सिक्सलेन करने का आग्रह सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया से सिलीगुड़ी तक जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन फोरलेन को सिक्सलेन में परिवर्तित किए जाने की योजना के अंतर्गत विशेषकर पूर्णिया से सिलीगुड़ी तक के मार्ग में कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि कई स्थानों पर तो कार्य प्रारंभ तक नहीं हो पाया है. हालत ये है कि उक्त मार्ग की स्थिति वर्तमान में अति जर्जर एवं खतरनाक हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे. असमान सतह और टूटी हुई पटरियों के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएं घट रही हैं. उक्त मार्ग के कार्य को तत्परता से प्रारंभ कर समयसीमा निर्धारित करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel