पूर्णिया. प्री माॅनसून के दौरान मौसम रह-रह कर रंग बदल रहा है. हालांकि, मंगलवार को भारी बारिश की संभावना बतायी गयी है पर इस बीच कभी धूप ने तल्ख तेवर दिखाए तो कभी बादल बरस गये. यह सिलसिला दोपहर बाद तक चला. यह अलग बात है कि इस बीच उमस बरकारार रही. फिलहाल, धूप के बाद आसमान में बादलों का जमावड़ा बना हुआ है, जिससे मौसम इसी प्रकार रहने की संभावना है. इधर, पूर्णिया में सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 34.5 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम इंडेक्स में दिए पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम 32.4 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को अधिकतम 33.0 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस, बृहस्पतिवार को अधिकतम 34.1 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.0 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है