जानकीनगर. नगर परिषद बनमनखी वार्ड नंबर तीन भाजपा के पूर्व एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष व गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी की माताजी का निधन मंगलवार की सुबह हृदय गति रुकने से हो गया. इस मौके पर बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, सभी जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ता सहित अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किया. अंतिम संस्कार कटिहार जिला स्थित मनिहारी घाट पर किया गया. इस मौके पर शशि शेखर कुमार, विशाल कुमार, गोपाल अग्रवाल, सुधीर यादव, अमित कुमार, संजय तिवारी, संतोष चौरसिया, लड्डू गौपाल, डॉ कृष्णा कुमारी, अमितेश सिंह एवं पैतृक गांव मोहनिया चकला से एवं आसपास पड़ोसी बनमनखी के सैकड़ो लोग भाई संख्या में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

