पूर्णिया. शहर के विवेकानंद कॉलोनी की स्नेहा दास गुप्ता ने सीबीएससी 12वीं परीक्षा में बड़ी कामयाबी हासिल कर माता-पिता व शहर का नाम रौशन किया है. उसे परीक्षा के विज्ञान संकाय में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. वह स्नेहांशु दास गुप्ता एवं रूमा दास गुप्ता की पुत्री है और गुलाबबाग स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है.उसका सीधा फॉर्मूला था, जो पढ़ो, उसे बार-बार दोहराओ. शुरुआत से ही उसने खुद को एक रूटीन में ढाला, ताकि परीक्षा के समय पढ़ाई का बोझ एकदम से नहीं बढ़े. स्नेहा दास ने कहा कि वह अपने रिजल्ट से संतुष्ट तो है लेकिन जिस तरह से उनकी तैयारी थी उस हिसाब से अंक और आना चाहिए था. स्नेहा ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता सहित विद्यालय के गुरु को दिया है. स्नेहा की माता रूमा दास गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी की मेहनत ही सब कुछ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है