अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में हुई पुलिस छापेमारी में 25.935 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया . जबकि एक तस्कर भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार तस्कर चींटू कुमार उम्र 25 वर्ष साकिन भावानीपूर थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया.जानकारी देते हुए अमौर थानाध्यक्ष अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की संध्या अमौर थाना के पुअनि रामरतन कुमार रिजर्व गार्ड व अर्ध सैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेश व अवैध शराब की छापेमारी पर निकले हए थे . गुप्त सूचना पर भवानीपूर गांव में एक घर में छापेमारी करने पहुचे तो पुलिस की गाड़ी देख दो युवक घर से बाहर निकल कर भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से एक युवक को पकड़ लिया गया जबकि दूसरी युवक भागने में सफल हो गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान चींटु कुमार के रूप में हुई तथा भागने वाला युवक करन कुमार उसका भाई बताया गया. पुलिस को बताया कि दोनों भाई मिलकर अवैध शराब का धंधा करता है. पुलिस ने उक्त चिंटू कुमार के घर की तलाशी ली तो घर से विभिन्न ब्रांड व विभिन्न साइज की 25.935 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. अमौर थाना कांड संख्या 462/25 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर ची्ंटू कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और फरार तस्कर करन कुमार की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

